Visitors have accessed this post 254 times.

हाथरस : सासनी क्षेत्र के गाँव ग्राम नगला फतेला में तहसील कर्मचारियों द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर ” खुशियां बांटो कार्यक्रम” का आयोजन किया गया , कार्यक्रम का आयोजन पंचायत घर पर किया गया , कार्यक्रम में आसपास के 8 गांव के 31 बेहद गरीब लोगों को गजक, मूंगफली, टोपी,मोजा,गरम बनियान, पजामा, दाल, चावल तथा कम्बल प्रदान किए गए। इस मौके पर लेखपाल, क़ानूनगो, और सैकड़ो ग्रामीण रहे मौजूद।

इनपुट : देव प्रकाश देव