Visitors have accessed this post 227 times.
कानपुर : अयोध्या में हो रहे प्रभु राम के जन्मोत्सव एवं प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम को लेकर शहर मे
एक और दीपावली मनाने की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई। जिस तरह का उत्साह पहले दीपावली को देखने को मिला था उसे दुगने उत्साह से एक बार फिर दीपावली की तैयारी जोर शोर से चालू हो गई है। किदवई नगर से 40 दुकान की दुकाने भगवा रंग में रंग गई है। जहां भी देखो भगवा ही रंग दिख रहा है। जिस भी गाड़ी में देखो जय श्री राम के लगे झंडे लहरा रहे हैं। दिन भर निकलने वाले जुलूस में यूवकों, युवतियो,छोटे बच्चों, बुजुर्गों की टोलियां जय श्री राम के नारों से शहर को राममय बना दिया है। किदवई नगर के सारे मंदिर और देवालय फूलों और भगवा रंग से सजाया गया है। किदवई नगर स्थित जंगली देवी मंदिर, सोटे वाले बाबा हनुमान मंदिर, किदवई नगर स्थित हनुमान मंदिर, किदवई नगर गौशाला स्थित दनादन शिव मंदिर, हर जगह भव्य सजावट की गई है,। कहीं पर भव्य भंडारा, अखंड पाठ का आयोजन श्याम बाबा का कीर्तन या तो हो रहा है या तो प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन प्रस्तावित है।
इनपुट : मनोज सिन्हा