Visitors have accessed this post 218 times.
हाथरस : भाजपा जिला कार्यालय हाथरस पर गाँव चलो अभियान की जिला कार्यशाला जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई , जिसमें मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में जिला प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री भाजपा उ०प्र० डी०पी० भारती रहे | जिला प्रभारी डी०पी० भारती ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा विगत 10 वर्षो में किये गए बुनियादी बदलाव से भारत आर्थिक परिवर्तन की आधारशिला बनकर उभरा है | राजनैतिक स्थिरता, भ्रष्टाचार मुक्त शासन एवं निवेश समर्थन नीतियों से भारत शीर्ष पांचवी अर्थव्यवस्था में शामिल है, प्रधानमंत्री की 25 अलग – अलग नीतियों से एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य की गूंज विश्व के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत बना है, विगत 10 वर्षो में गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक, उत्थान, सहित विकास के सभी आयामों पर बेहतरीन कार्य हुए है , भारत के इस अप्रतिम विकास मॉडल को जन – जन तक ले जाकर 2024 के लोकसभा चुनाव में पुनः जन – समर्थन जुटाना है | ग्राम चलो अभियान पर प्रकाश डालते हुए जिला प्रभारी डी० पी० भारती ने बताया कि ग्राम चलो अभियान का मूल उदेश्य आम जनता से भाजपा के पदाधिकारियो और जनप्रतिनिधियो को जोड़ना है इसके माध्यम से प्रत्येक कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के प्रत्येक बूथ/ग्राम में जाकर भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की स्वयं समीक्षा करेगा और जनता के बीच में प्रचार प्रसार भी करेगा ताकि अधिक – अधिक लोग सरकार की योजनाओ से लाभान्वित हो और कोई भी व्यक्ति इन योजनाओ से वंचित न रहे| अन्त्योदय का सपना जो स्व० दीनदयाल उपाध्याय और डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था उसको जमीन पर उतारने का काम भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को करना है , जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन कहा कि जो लोग अभी आंतरिक रूप से तो भाजपा के साथ है लेकिन बाहरी रूप से हमसे जुड़ने से संकोच कर रहे है उनको भी हम मिलकर अपने भाजपा परिवार का हिस्सा बनायेंगे और केंद्र ने 400 प्लस सीटो का लक्ष्य जो सभी भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को दिया है उसको हम सभी से प्रयास से भाजपा जरुर प्राप्त करेंगी ऐसा मेरा विश्वास है, कार्यशाला का सञ्चालन जिला कार्यक्रम संयोजक एवं जिला महामंत्री प्रीती चौधरी ने किया एवं कार्यशाला का प्रजेंटेशन जिला सोशल मीडिया प्रमुख पवन रावत ने किया | जिला कार्यशाला में सांसद राजवीर सिंह दिलेर, सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, सि०राऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, हाथरस ब्लॉक प्रमुख पूनम पांडे , ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय मंत्री डॉली माहौर,हरिशंकर राना, रुपेश उपाध्याय, अविनाश तिवारी, सुनील गौतम, संतराज सिंह, पंकज गुप्ता, मीरा माहेश्वरी, संध्या आर्य, डा० मथुरा प्रसाद गौतम, प्रभात पचौरी, शीलेन्द्र गौड़, रामकुमार माहेश्वरी, भीकम सिंह चौहान, बासुदेव माहौर, राजेश सिंह गुड्डू, सुनीता वर्मा, डा० देवचन्द्र गौड़, हरस्वरूप वर्मा, मूलचन्द वार्ष्णेय, मुकुल गुप्ता, शिवदेव दीक्षित, दीपक उपाध्याय, योगेश परमार, सचिन दीक्षित, लक्ष्मण सिंह प्रधान, नीरेश कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह धाकरे, राजपाल सिंह, अंशुल शर्मा, डा० अंकुर गौड़, ओजवीर सिंह राणा, धुर्व शर्मा, भूपेंद्र कौशिक, दम्वेश चक, मोहित उपाध्याय, देवेन्द्र सिंह राना, नरेन्द्र कुमार रावल, दीपक चौधरी, धर्मपाल सिंह, ओमवीर प्रधान, राहुल सेंगर, शिवम् भरद्वाज, अर्जुन बाल्मीकि, कर्मवीर सिंह, सूरज शाह, लाल बहादुर रावल, अभिषेक राणा, काव्य वार्ष्णेय, मुकेश कुमार, गुरदीप निरंकारी, नवनीत गौतम, गौरव ठाकुर, रजत चौधरी, आयुष अग्रवाल, चंद्रभान सिंह, सोमेश सोलंकी, मोहन चौधरी, राजेश सिंह कुशवाहा आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें:-