Visitors have accessed this post 263 times.
सिकंदराराऊ : हिंदी प्रोत्साहन समिति की एक शोक सभा समिति कार्यालय पर अशोक कुमार शर्मा एडवोकेट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें समिति के मुख्य संरक्षक अंबिका दत्त शर्मा सेवानिवृत्त मुख्य महाप्रबंधक जल निगम उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड हाल निवासी नोएडा मूल निवासी गिनौली किशनपुर के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया तथा दो मिनट का मोन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की कामना ईश्वर से की गई ।
समिति के अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित शूल ने कहा कि अंबिकादत्त शर्मा इतने उच्च पदों पर रहने के बाद भी बहुत सरल , व्यवहार कुशल व मृदुभाषी थे ।
शोक सभा में युवराज सिंह एड, ओम प्रकाश सिंह, डॉ सतेन्द्र भारद्वाज , प्रमोद विषधर, विपिन कुमार सिंह, अजय यादव , दत्तात्रेय द्विवेदी, मयंक उपाध्याय माही, अरुण दीक्षित एडवोकेट, कुलदीप पचौरी, ,मुनेश भारद्वाज ,मयंक भारद्वाज , सुरेश सिंह जादों , विजय उपाध्याय, हिमांशु दीक्षित, सी पी शर्मा, श्याम यादव, हर प्रसाद बघेल, भगवान सिंह आदि उपस्थित रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-