Visitors have accessed this post 191 times.
सिकंदराराऊ : कोतवाली परिसर में पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी डॉ आनंद कुमार, एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह, कोतवाली प्रभारी आशीष कुमार सिंह का प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले प्रशस्ति पत्र, पटका व शाल उढाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय ने की व संचालन संयोजक रितिक गुप्ता ने किया।
अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय व संयोजक रितिक गुप्ता ने कहा कि जबसे जिले की कमान पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के हाथों में आई है तब से जनपद हाथरस में शांति व्यवस्था कायम है व सर्दी में कोई भी चोरी नहीं हुई, आज व्यापारी रात को सुरक्षित सोता है तो वह पुलिस की वजह से, हर चौराहे पर पुलिस की व्यवस्था का होना इन सभी कार्यों के लिए कोतवाली प्रभारी की जितनी सराहना की जाये, वह कम है।
इसी के साथ सभी पुलिस अधिकारियों का व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने अभिनंदन किया।
इस मौके पर चेयरमेन वैभव वार्ष्णेय, अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय, संयोजक रितिक गुप्ता, महामंत्री अभितेश राजा , इंद्र देव पालीवाल, विनय माहेश्वरी, शुभम वार्ष्णेय, अंकुश उपाध्याय, विकास गुप्ता, राजा गुप्ता, राज वार्ष्णेय सभासद, अभिषेक वार्ष्णेय,पारस गुप्ता ,अमर दरगढ़, कपिल वर्मा, नीरज वार्ष्णेय, कृष्णा माहेश्वरी आदि उपस्थिति रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-