Visitors have accessed this post 54 times.

सिकंदराराऊ : महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सुमन की अध्यक्षता एवं संरक्षण में रोवर्स प्रभारी डॉ0 गोविंद अग्रवाल एवं रेंजर्स प्रभारी प्रोफेसर मंजू उपाध्याय के नेतृत्व में महाविद्यालय की रोवर्स एवं रेंजर्स इकाई के पांच दिवसीय (प्रवेश एवं निपुण) प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सुश्री कविता पांडे, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर (गाइड) अलीगढ़ मंडल, अलीगढ़ की गरिमामयी उपस्थिति में ध्वजारोहण के साथ हुआ।
प्रथम दिन कैंप ट्रेनिंग काउंसलर श्री विनय वार्ष्णेय ने रोवर्स एवं रेंजर्स को खोज के चिन्ह, वृक्षों के संकेत, गांठ बंधन एवं फांस, स्काउट का इतिहास, रोवर्स/रेंजर्स के माध्यम से प्राप्त होने वाले रोजगार के अवसर, व्हिसल संकेत, प्राथमिक उपचार, इत्यादि का प्रशिक्षण दिया। वहीं कैम्प के दूसरे दिन रोवर्स-रेंजर्स को मानचित्र, कंपास, सीटी संकेत, अनुमान लगाना, ध्वज शिस्टाचार आदि का प्रशिक्षण दिया गया. यह शिविर अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा। पंच दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में प्रवेश एवं निपुण हेतु कुल 96 रोवर्स/रेंजर्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। रोवर्स प्रभारी डॉ0 गोविंद अग्रवाल ने अपने सभी कैंप प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पूर्ण निष्ठा, मनोयोग, एवं समर्पण के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करके शिविर के उद्देश्यों को प्राप्त करते हुए कैंप की सार्थकता प्रमाणित करने के लिए प्रेरित किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सुमन ने शिविर प्रतिभागी रोवर्स रेंजर्स का उत्साहवर्धन करते हुए राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया एवं महाविद्यालय स्तर पर आवश्यक समस्त बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने का आश्वासन भी दिया।
रेंजर्स प्रभारी प्रोफेसर मंजू उपाध्याय ने शिविर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं से अनुशासन एवं शिष्टाचार में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने का आवाहन किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर राम बहादुर, डॉ0 हिमांशु राय, डॉ0 अजब सिंह, डॉ0 वी0पी0 सिंह, अरवेश कुमार , बृजमोहन सिंह उपस्थित रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-