Visitors have accessed this post 1109 times.

हाथरस( सादाबाद ): बिसावर के गांव विधीपुर में मुख्य रास्ते में पानी भरा हुआ है । इस पानी के निकास के लिए कोई रास्ता नहीं है । गांव में एक पोखर है जिसमें इस रास्ते और नालियों का पानी निकलता था लेकिन इस पोखर पर धीरे-धीरे लोगों द्वारा कब्जा किया जा चुका है । इस पोखर का कुछ हिस्सा शेष है जिसमें पानी जाता है वह भी सफाई के अभाव में पानी से भरी हुई है । जिससे पानी के जाने के लिए गुंजाइश ही नहीं बचती पूर्व में ग्रामीणों द्वारा तहसील समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी सादाबाद से सामूहिक रूप से शिकायती पत्र के माध्यम से इस समस्या को अवगत कराया था लेकिन अभी तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया । उपजिलाधिकारी सादाबाद द्वारा इस मामले में बिसावर प्रधान विजय पाल सिंह से इस समस्या के समाधान के लिए कहा जा चुका है। लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा भी इस समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये हैं ।जबकि इस गांव में एक प्राइमरी विद्यालय है । जिसमें पढ़ने के लिए जाने वाले छात्र-छात्राओं को ऐसी ठंडी के मौसम में इस गंदे पानी में होकर अपनी चप्पल और जूते उतारकर पेंट ऊपर कर आते व जाते देखा जा सकता है । इस गंदे पानी से आए दिन इन बच्चों की तबीयत खराब हो जाती है । कभी-कभी तो यह छोटे नन्हे मुन्ने मासूम इस गंदगी व कीचड़ में फंस जाते हैं । जिन्हें ग्रामीणों के आने पर निकाला जाता है।
ग्रामीणों अपनी समस्या को लेकर काफी भागदौड़ कर चुके हैं । लेकिन इस समस्या का अभी तक कोई हल नहीं निकाला जा सका है ।

हाथरस एवं आस पास की हर छोटी बड़ी ख़बर को सबसे पहले अपने मोबाइल पर देखने के लिए गूगल प्ले स्टोर से TV30 INDIA न्यूज ऐप को बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करें ।

यह भी देखे : फ्रूट कस्टर्ड बनाने की घरेलू रेसिपी

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp