Visitors have accessed this post 80 times.

सिकंदराराऊ : तहसील क्षेत्र में विक्रम संवत्सर हिंदू नववर्ष चेत्रीय नवरात्रों की का पुनीत पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नूतन-वर्षाभिनंदन हिन्दू नव वर्ष विक्रम संवत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 2081 को लेकर खासकर युवाओं में खासा उत्साह देखते बन रहा था। युवाओं की टोली अपने-अपने मोहल्ले में एक दूसरों को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ-साथ हर घर में हिंदुत्व का प्रतीक ध्वज लगाकर देवालयों में रंगोली भी सजाई गई वहीं देवी मंदिरों में भी चैत्र नवरात्रों के चलते माता रानी के भक्तों का उल्लास देखते बन रहा था। प्रातः भोर बेला से ही देवी मंदिरों सिद्धपीठ मां पथवारी बृजेश्वरी, चामुंडा माता मंदिर , संतोषी माता मंदिर, केला करोली माता मंदिर, शिवालय स्थित मां भद्रकाली मंदिर में मंगला दर्शन शिवपुरी माता रानी का गंगाजल, दूध, शहद, घृत, शक्कर, पंचामृत से वैदिक दुर्गा मत्रों के साथ जलाभिषेक स्नान कराकर मनोहरी नैयनाभिराम श्रृंगार दर्शन किया गया। देवी मंदिरों में प्रातः भोर बेला से ही माता रानी के मंदिरों में माता रानी के भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी। हाथ में लोटा, अग्यारी, पूजन सामग्री लेकर मातारानी के जयघोष हर जगह देवी मंदिरों में वातावरण भक्तिमय नजर आ रहा था। वहीं घर घर में, मंदिरों में घटस्थापना के साथ-साथ देवी मंडप में भी नवरात्रों का उत्साह हर घर गली, मोहल्ला में देखते बन रहा था। माता रानी की टोलियां माता रानी की भेंटों का गुणगान करते हुए देवी मंदिरों में जा रही थीं। नगर पालिका प्रशासन द्वारा सफाई व्यवस्था तो कराई गई लेकिन बहुत देर से कराई गई , चुना भी देर से ही डाला गया ।
माता रानी की भक्त समाज सेविका शशिवाला, मंजू शर्मा, भावना शर्मा,,बीना मालिक आदि ने नगला शीशघर व उमर सैयद के आसपास गलियों में व्याप्त गंदगी से निजात, चाकचौबंद सफाई व्यवस्था एवं उक्त मार्गों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पेट्रोलिंग कराए जाने की प्रशासन से मांग की है।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-