Visitors have accessed this post 86 times.

हाथरस : टी.बी.जैसी वैश्विक महामारी के बारे में जागरूक करने तथा इसे जड़ से खत्म करने के प्रयास में जायंट्स ग्रुप आफ हाथरस गूँज द्वारा क्षय अस्पताल में एक कार्यक्रम रखा गया ,जिसमें संस्था द्वारा 10 क्षय रोगियों को गोद लिया एवम् उनको 6 माह तक पोषक आहार की पूर्ति कराने की संस्था द्वारा जिम्मेदारी ली गई। कार्यक्रम में अस्पताल के सी.एम.एस. डॉक्टर एम॰आई ॰आलम ने उपस्थित व्यक्तियों को टी.बी.होने के कारण ,इसके रोकथाम एवं इसके इलाज के विषय में विस्तृत जानकारी दी ।उन्होंने बताया कि तपेदिक जिसे टी.बी. या क्षय रोग भी कहते हैं एक ऐसी संक्रामक बीमारी है जो माइक्रो ट्यूबरक्लोसिस बैक्टीरिया के कारण होती है और केवल फेफड़ों की टीवी ही संक्रामक होती है, शरीर के अन्य हिस्सों की टी.बी. संक्रामक नहीं होती है ,पर इसका सही समय पर इलाज शुरू हो जाए तो इसका निदान संभव है ।संस्था की अध्यक्षा दीप्ति वार्ष्णेय, सचिव माधुरी वार्ष्णेय,कोषाध्यक्ष रितु वार्ष्णेय ,यूनिट डायरेक्टर सीमा वार्ष्णेय ,वाईस प्रेसिडेंट गुंजन दीक्षित ,गरिमा वार्ष्णेय ,प्रीति वार्ष्णेय ,मोहिता पोद्दार ,नूपुर गर्ग ,प्रभा वार्ष्णेय ने इस कार्य के लिए विशेष सहयोग दिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज उपाध्याय

जिला पब्लिक प्राइवेट मिक्स समन्वयक ,
विशाल पाठक डॉट प्लस समन्वयक का योगदान भी सराहनीय रहा ।

अपने क्षेत्रीय समाचारों के लिए गूगल प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप