Visitors have accessed this post 46 times.

सिकंदराराऊ । नगर में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से नगर में विशाल पथ संचलन आयोजित किया गया । जिसमें क्षेत्र से आए हुए स्वयंसेवक बंधुओ से ब्रज प्रांत के प्रांत सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख जितेंद्र सिंह ने कहा के संघ के द्वारा समय-समय पर व्यक्ति के निर्माण के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते हैं ।व्यक्ति के निर्माण की प्रक्रिया संघ की 1 घंटे की शाखा के द्वारा होती है‌ । सभी को संगठन की शाखा में आना चाहिए। जिससे व्यक्ति के अंदर अनेक अच्छे गुणों को विकसित किया जा सके। जिससे वह एक अच्छा नाम नागरिक बन सके, राष्ट्र के लिए समर्पित व्यक्ति बने । राष्ट्र के लिए जब जब आवश्यकता हो तब तब वह समर्पित रहे। संघ का स्वयंसेवक समाज के लिए समर्पित रहता है। समाज की आपत्ति विपत्ति के समय वह निस्वार्थ भाव से तथा निस्वार्थ बुद्धि से कार्य करता है संघ की शाखा छोटे-छोटे कार्यक्रम खेलकूद आदि से अनेक प्रकार की व्यवस्थाएं सीखता है। संघ की पहचान समाज में एक अनुशासित संगठन के रूप में है। पथ संचलन का शुभारंभ सरस्वती शिशु मंदिर विद्या मंदिर के प्रांगण से प्रारंभ होकर गौसगंज चौराहा ,लक्ष्मी टॉकीज, बांके बिहारी मंदिर ,राठी चौराहा, सब्जी मंडी गुड मंडी , बगिया बारहसैनी जैन मंदिर,चूड़ी मार्केट से होता हुआ आर्य कन्या इंटर कॉलेज से होता हुआ सरस्वती विद्या मंदिर में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर संघ के अनेक कार्यकर्ता मुनेन्द्र नारायण जिला प्रचारक , तुलसीदास, प्रदीप गर्ग सह जिला कार्यवाह , राजेंद्र मोहन सक्सैना, तुलसीदास ,प्रवीन , भानुप्रताप सक्सेना , भगवानदास, संजीव, राजेश जी, रामकुमार , मनोज , मनीष कुलश्रेष्ठ , सुभाष कुमार प्रधानाचार्य, निरंजन लाल, विपिन लाल , राजीव , मुकुल गुप्ता, नीरज वैष्य, नीरज अग्रवाल , विशाल , नगर कार्यबाह अवधेश कुमार, शिवकुमार गांधी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इनपुट : विनय चतुर्वेदी