Visitors have accessed this post 36 times.

हाथरस : ‘जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस गूंज’ द्वारा पृथ्वी दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन ‘दून पब्लिक स्कूल’ हाथरस में किया गया। यह प्रतियोगिता पांच वर्गों में कराई गई।

१-आर्टिकल राइटिंग कंपटीशन
२-पोस्टर मेकिंग कंपटीशन
३-कलरिंग कंपटीशन
४-पोयम रेसिटेशन कंपटीशन
५-टियरिंग एंड पेस्टिंग कंपटीशन
पांचो वर्गों में 19 विजेता घोषित किए गए, 19 विद्यार्थियों को ट्रॉफी दी गई, विद्यार्थी ट्रॉफी पाकर बहुत खुश थे।अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय ने सभी छात्र एवं छात्राओं को आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं हराभरा रखने की शपथ दिलायी। ‘दून पब्लिक स्कूल’ के प्रधानाध्यापक श्री जे के अग्रवाल एवं श्री शिक्षक तरुण अग्रवाल को अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय, सचिव माधुरी वार्ष्णेय,कोषाध्यक्ष रितु वार्ष्णेय ने पटका पहना कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इसी के साथ ही फूलचंद बागला डिग्री कॉलेज हाथरस के मैदान में वृक्षारोपण कर पृथ्वी दिवस मनाया।
‘वृक्ष है तो जल है और जल है तो कल है’ पर अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय ने वृक्ष लगाने के फायदे बताएं और बताया कि किस तरीके से हम वृक्ष लगाकर अपने जीवन को बचा सकते हैं क्योंकि वृक्ष के बिना जीवन असंभव है। इस मौके पर बाईस प्रेसिडेंट गुंजन दीक्षित ,अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय, सचिव माधुरी वार्ष्णेय,कोषाध्यक्ष रितु वार्ष्णेय, श्वेता वार्ष्णेय, नेहा अग्रवाल, नमिता गोयल, मधुलिका शर्मा आदि मौजूद रही।

अपनी क्षेत्रीय समाचारों के लिए गूगल प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप