Visitors have accessed this post 225 times.

हाथरस : जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस गूंज ने शहर के नामचीन रेस्टोरेंट में जनरल बोर्ड मीटिंग की एवं विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के साथ साथ मातृ दिवस भी मनाया । इस उपलक्ष में घर बैठे ही सबको देश-विदेश की खबर पहुंचाने के लिए अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय ने उपस्थित मीडिया बंधुओ श्री पुष्कर कुमार, श्री उमाशंकर जैन, श्री राजकुमार वार्ष्णेय,श्री पवन पंडित ,श्री बृजेश मिश्रा ,श्री विनोद कुमार शर्मा एवं श्री उमाकांत कुलश्रेष्ठ को उनकी पारदर्शी पत्रकारिता के लिए पटका पहनाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया। वैसे तो हर दिवस मातृत्व दिवस होता है पर संस्था ने मातृ दिवस को खास अंदाज में मनाया। संस्था की सभी सदस्यों की मां ,सासु मां व दादी सास के साथ मातृ दिवस मनाया ।सभी आदरणीय माताओं को पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । सभी माताओं को गेम्स खिलाएं और उनसे केक कटवाया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।साथ ही परिवार के महत्व को समझने के लिए चार पीढ़ियां ने एक साथ बातचीत की एवं सहभोज किया और 7 तारीख को हुए मतदान पर सबसे वरिष्ठ मां श्रीमती सावित्री देवी जिन्होंने मतदान किया था को नमिता गोयल द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया।कार्यक्रम में यूनिट डायरेक्टर सीमा वार्ष्णेय ,वाइस प्रेसिडेंट गुंजन दीक्षित ,अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय ,सचिव माधुरी वार्ष्णेय ,कोषाध्यक्ष रितु वार्ष्णेय ,श्वेता वार्ष्णेय ,नमिता गोयल ,श्वेता वार्ष्णेय,मीनाक्षी शर्मा,मेघा वार्ष्णेय ,प्रमिला शर्मा,कुसुम वार्ष्णेय मोहिता पोद्दार, चित्रा गोयल,कल्पना वार्ष्णेय ,गरिमा वार्ष्णेय ,सीता वार्ष्णेय, संगीता महेश्वरी ,भावना माहेश्वरी ,माधवी पाठक ,रागिनी वार्ष्णेय ,रेखा अग्रवाल आदि सदस्यों ने सहभागिता की।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें:-