Visitors have accessed this post 145 times.

हाथरस : वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 484वीं जयंती जयंती का आयोजन बड़े ही धूमधाम और गाजे बाजे के साथ किया गया। गौशाला से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए जयंती किला स्थित दाऊजी मन्दिर पर संपन्न हुई। जयंती में मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरुजी रहे। समाज के वरिष्ठ पूर्व विधायक राजवीर पहलवान, यशपाल सिंह चौहान पूर्व सांसद सुरेश प्रताप गांधी पूर्व एमएलसी राकेश सिंह राना एड. मतेन्द्र गहलोत योगेन्द्र गहलोत आदि सहित तमाम वक्ताओं ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के शौर्य की गाथाएं व्यक्त की। नगर भ्रमण के दौरान शोभायात्रा अध्यक्ष ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू का फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया परिवार की ओर से सर्कुलर रोड पर जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। मस्जिद चौराहा पर भाजपा नगर मंत्री अर्जुन वाल्मिकी के संयोजन में वाल्मिकी समाज द्वारा 51 किलो की माला एवं पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा पर जगह जगह पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में भाजपा नेता वीरेंद्र कुमार कप्तान कालू सपडिया कैलाश कूलवाल सुरेश अग्रवाल गुलशन सैनी डॉक्टर दिनेश माहेश्वरी एलपीबंटी अग्रवाल दीपक बूटिया अजय मांगलिक लोहिय जितिन तरैटिया सचिन अग्रवाल आकाश वर्मा देवकीनंदन बंटू भैया ओम प्रकाश वर्मा शैलेंद्र शर्मा आरएसएस नगर पी सिंह नवीन गुप्ता मुनेंद्र जी अनमोल जी बौहरे प्रशांत शर्मा सचित गर्ग गंगा भवन सत्य प्रकाश रंगीला राजकुमार कोठीवाल पवन पोरष बालवीर वर्मा हरपाल वर्मा गोपाल बाष्णेय विष्णु बाष्णेय पंडित विशाल जी महाराज अर्जुन बाल्मिक शिवम वाल्मीकि आदि ने जोरदार स्वागत किया।