Visitors have accessed this post 1358 times.

हाथरस (सादाबाद) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद के एफ आर यू इकाई में कंगारू मदर केयर वार्ड की शुरुआत की जा रही है । इस वार्ड की स्थापना नवजात शिशुओं की अच्छी तरह से देखभाल करने के लिए की गई है । इस वार्ड का उद्घाटन जल्द ही किया जाएगा । इस वार्ड को सीएचसी सादाबाद के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दानवीर सिंह ने तैयार कराया है । वार्ड में हीटर, टीवी, नवजात को मां का दूध पिलाने के लिए कुर्सी व नवजात शिशु व मां की सुरक्षा के लिए साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की गई है । डॉ. दानवीर सिंह ने बताया के इससे शिशुओं की मृत्यु दर में कमी आएगी । सरकार द्वारा विशेष तरह का कंगारू मदर केयर तैयार कराए जा रहे हैं । इससे मां शिशु को जन्म देने के 1 घंटे के अंदर दूध पिला कर अपना स्पर्श करा सकेगी तथा शिशु व जननी की अच्छे से देखभाल हो सकेगी । वह आशा करते हैं कि इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे । समय से पहले जन्म लेने वाले नवजातों में रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम होती है । उन्हें आक्सोपाक्सिया और हाइपोथर्मिया जैसी बीमारी होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। विशेष देखभाल न होने पर 40 दिन के अंदर शिशु की मौत भी हो सकती है । ऐसे बच्चों को यदि लगातार मां का स्पर्श मिलता है । तो उनकी जल्द ही स्वस्थ होने की उम्मीद रहती है । गर्मी के दिनों में कंगारू मदर केयर वार्ड में ए सी की व्यवस्था भी रहेगी ।

यह भी देखे : दूध की मलाई से कैसे निकाले मक्खन एवं मक्खन से घी

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp