Visitors have accessed this post 108 times.

सिकंदराराऊ : अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार एवं अलीगढ़ मंडल के महासचिव राजीव चतुर्वेदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल से मुलाकात कर जीत और केंद्रीय मंत्री बनने की बधाई दी। साथ ही फार्मासिस्ट की विभिन्न समस्याओं तथा फार्मासिस्ट के हित के बारे में अवगत कराया।
प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि संगठन फार्मासिस्ट के हित में कार्य कर रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार के समक्ष सभी समस्याओं को रखकर निराकरण कराया जायेगा।
अलीगढ़ मंडल महासचिव राजीव चतुर्वेदी ने कहा कि सीएचसी, पीएचसी, जिला चिकित्सालयों में फार्मासिस्ट नियुक्ति प्रक्रिया आसान बनाने का आग्रह किया तथा फार्मासिस्ट को दवा लिखने का अधिकार दिए जाने सहित अन्य मांगों को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के समक्ष रखा। जिस पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने जल्द मांग पूरी करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष शिव कुमार, राजीव चतुर्वेदी,अवनेश कुमार,अनुज कुमार भारती, सुभाष रायकवार उपस्थित थे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-