Visitors have accessed this post 644 times.

हाथरस : प्रदेश में मंगलवार के दिन कई जिलों के डीएम के तबादले किए गए इसी क्रम में हाथरस के नए डीएम आशीष कुमार को बनाया गया हाथरस की जिलाधिकारी अर्चना वर्मा का तबादला कर दिया है अर्चना वर्मा का तबादला विशेष सचिव चिकित्सा के पद पर किया गया है अर्चना वर्मा ने 2022 नवंबर में जिलाधिकारी के रूप में आकर यहां कार्यभार संभाला था अब हाथरस में शासन ने जिले की कमान आशीष कुमार को दी है वह 2015 के आईएएस है इससे पहले वह सहारनपुर में विकास प्राधिकरण बीसी के रूप में तैनात थे।।

रिपोर्ट : यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन