Visitors have accessed this post 298 times.
हसायन : नगर पंचायत कस्बा में स्थित श्रीमती भूदेवी खुशालीराम पीजी कॉलेज सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना तहद टैबलेट छात्र-छात्राओं को मिले मिलते ही छात्र-छात्राओं के खुशी के मारे चेहरे खिले इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष पति से ओम प्रकाश यादव ने सरस्वती मां के सभी चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पमाला पहनकर विद्वत रूप की पूजा अर्चना इस मौके पर सेट ओम प्रकाश यादव नगर पंचायत अध्यक्ष पति रिंकू ठाकुर जिला पंचायत सदस्य संतोष यादव सुभाष यादव मनोज गुप्ता सनी पंडित और श्रीमती भूदेवी खुशाली राम पीजी कॉलेज का स्टाफ रहा मौजूद टैबलेट किए वितरण|
INPUT – YATENDRA PRATAP
यह भी देखें :-