Visitors have accessed this post 89 times.

हाथरस : श्रावण मास के दृष्टिगत चल रहे कावड़ यात्रियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी आशीष कुमार ने पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के साथ ( मथुरा- हाथरस-सिकंदराराऊ मार्ग पर) विभिन्न कैंपो का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कावड़ियों से वार्ता कर उनका हाल चाल जाना।

भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने ( मथुरा- हाथरस-सिकंदराराऊ मार्ग पर) हतीसा पुल, तालाब चौराहा, पुलिस लाइन, ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय तथा मैंडू स्थित बाबा भैरव मंदिर पर कावड़ियों के ठहरने हेतु बनाए गए कैम्पो का भ्रमण कर यथा स्थिति का जायजा लिया और तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कैंपों पर कावड़ियों हेतु की गई व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने के निर्देश दिए।

इनपुट : व्यूरो हाथरस