Visitors have accessed this post 47 times.
श्रृंग ऋषि भवन फीलखाना में प्रज्ञा इंटरनेशनल वास्तु लर्निंग इंस्टिट्यूट का बैनर विमोचन किया गया, जिसमें सर्व ब्राहमण समाज के युवक-युवतियों तथा रोजगार के लिए उत्सुक ब्राहमण समाज के बंधुओं को वास्तु विशेषज्ञ श्री सूर्यप्रकाश जी उपाध्याय “अनुभवी’ द्वारा कोचिंग दी जाएगी, इस अवसर पर सिखवाल प्रगति समाज उपाध्यक्ष रामदेव नागला, सहसचिव चन्द्रभान व्यास, सिखवाल समाज नागौर पट्टी क्षेत्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार जायलवाल, विजय शर्मा पांडिया,नरसिंगप्रसाद पांडिया, सुरेश कुमार व्यास “जानम” पुरषोत्तम व्यास “बंटू”, गिरिराज उपाध्याय, कमलकिशोर तिवारी, श्री सिखवाल ब्राहमण समाज भाग्यनगर महामंत्री सिखवाल युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरलीधर तिवारी उपस्थित थे !
प्रेस विज्ञप्ति
रामदेव नागला
INPUT – DEV PRAKASH
यह भी देखें:-