Visitors have accessed this post 153 times.
हसायन : कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल हई पुर बांण में गैस सिलेंडर में आग लगने से पांच व्यक्ति घायल हो गए ।आग इतनी भयंकर थी कि जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दो बच्चों सहित पांच लोग आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस चुके थे।
चंद मिनट में ही पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया,लोगों का हुजूम घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़ा।
ऐसे मौके पर गांव के एक साहसी युवक द्वारा सिलेंडर को भीगा टाट डालने के बाद आग बुझाने का प्रयास भी किया गया, मगर कामयाबी नहीं मिली। इसके तुरंत बाद उसने तेजी से निकल रही आग की दूसरी साइड से सिलेंडर के पिछले हिस्से को पकड़ कर घसीटते हुए पास में स्थित पानी से भरे तालाब में फेंक दिया।तब कहीं जाकर सिलेंडर की आग बुझाई जा सकी।आनफानन में आग से झुलसे हुए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन उपचार के लिए ले जाया गया। जहां पर सभी को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई।
उक्त घटना को लेकर लोगों में काफी रोष व्याप्त है।
INPUT – YATENDRA PRATAP
यह भी देखें :