Visitors have accessed this post 49 times.

हाथरस : निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा डीपीएस स्कूल, मथुरा रोड, हाथरस में रविवार को एक भव्य मैच टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की आयोजन कमेटी में प्रवक्ता हिमांशु गॉड, सचिव नीरज गोयल ,कोषाध्यक्ष सीए प्रतीक अग्रवाल ,निष्कर्ष गर्ग की देखरेख में पूरा प्रोग्राम अच्छे रूप से संपन्न हो गया |

कार्यक्रम का शुभारंभ निस्वार्थ सेवा संस्थान के संस्थापक श्री विष्णु अग्रवाल जी द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में संस्थान के अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ाता है, बल्कि मानसिक विकास और टीम भावना को भी सुदृढ़ करता है। इस टूर्नामेंट के माध्यम से हम युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना चाहते हैं।”

टूर्नामेंट में चारों टीम में एनएसएस सुपरस्टार के सुनील अग्रवाल , एनएसएस चैम्पियंस के चंद्र प्रकाश अग्रवाल , एनएसएस वॉलंटियर्स के ध्रुव कोठीवाल एवं एनएसएस वारियर्स के तरुण राघव कप्तान रहे ।

सेमीफ़ाइनल एनएसएस चैम्पियंस एवं एनएसएस वारियर्स के बीच रहा | जिसने चंद्र प्रकाश अग्रवाल की कप्तानी में एनएसएस चैम्पियंस ने प्रथम स्थान से मैच जीता |

टूर्नामेंट के अंत में विजेता टीमों को सम्मानित किया गया एवं सभी खिलाड़ियों को सांत्वना प्रमाणपत्र और ट्रॉफी प्रदान की गईं। निस्वार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष ने विजेता टीम को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।एनएसएस चैंपियन के खिलाड़ी तरूण शर्मा ( वाइस कैप्टन) मनोज उपाध्याय ,प्रशांत उपाध्याय ,अभय प्रताप राणा,डोनेश गुप्ता , ,राहुल चौहान ,जगमोहन सिंह ,पुनीत कुमार ,शिवम वार्ष्णेय ,दीपक भारद्वाज ,पंकज अग्रवाल लोगों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया |

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाथरस पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री आशीष शर्मा हाथरस जिला ब्यूरो चीफ हिंदुस्तान राजेश गौतम , न्यूज़ 18 सुमित शर्मा थे |

संस्था की तरफ से अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल , कोषाध्यक्ष सीए प्रतीक अग्रवाल , प्रवक्ता हिमांशु गौड़ , कॉर्डिनेटर चंद्र प्रकाश अग्रवाल , सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल, ध्रुव कोठीवाल , तरूण राघव , मयंक ठाकुर , ध्रुव कुमार सिंह , सुनील कुमार , कनज सारस्वत , सौरभ शर्मा , सुभाष उपाध्याय, सर्वांगदीप अग्रवाल, नरेश दिवाकर , धीरेंद्र पाठक , विशाल सोनी , अमन अग्रवाल , आशीष अग्रवाल आदि लोग कार्यक्रम मैं रहें|