Visitors have accessed this post 455 times.
पुरदिल नगर : सरस्वती विद्या मन्दिर पुरदिल नगर, हाथरस के छात्रों ने फिट इण्डिया उत्तर प्रदेश ओपन स्टेट गेम्स 2024 में प्रतिभाग किया, जिसमें विद्यालय के छात्रों ने कबड्डी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।विद्यालय के पूर्व छात्र एवं यू. पी.स्कूल स्पोर्ट्स एजुकेशन एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी चेतन सिंह ने सभी प्रतिभागी छात्रों एवं कोच राजन सिंह सर को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य हरीशंकर शर्मा ने सभी विजयी छात्रों को बधाई एवं शुभकामनायें दी।
इस मौके पर राजवीर शर्मा, राकेश सिंह, शिशुपाल सिंह, हरपाल सिंह, महिपाल सिंह, प्रवीन कुमार, कालीचरन यदुवीर सिंह, बेबी रानी, प्रियंका, नीरज , शीतल, ऊषा, तान्या, शिवानी आदि आचार्य/ आचर्या उपस्थित रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :









