Visitors have accessed this post 101 times.

हाथरस : एमएलडीवी पब्लिक इण्टर कालेज में वार्षिक परीक्षाफल वितरण के अवसर पर मेधावी एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। छात्र-छात्रायें एवं उनके अभिभावक प्रतीक चिन्ह प्राप्त कर हर्ष और उल्लास से भर गये। संस्था के डायरेक्टर स्वतन्त्र कुमार गुप्त, प्रधानाचार्या पूनम वार्ष्णेय, प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड0) द्वारा माता सरस्वती के छविचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए संस्था के डायरेक्टर व राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित स्वतन्त्र कुमार गुप्त ने कहा कि एक सफल छात्र वह होता है, जो अपने ज्ञान को वास्तविक जीवन की स्थितियों में लागू कर सकता है। प्रत्येक छात्र को सफलता का अनुभव करने का अवसर मिलना चाहिए, चाहे उनकी शुरूआती अवस्था जो रही हो। शिक्षक ऐसे वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जो समावेशी और चुनौतीपूर्ण दोनो प्रकार के हों। जो उत्कृष्ट प्रदर्शन करने से वंचित रह गये हैं, वह निराश न हो क्योंकि निराशा में आशा, असफलता में सफलता का बीज मंत्र छिपा हुआ है। उन्होंने कहा कि मेहनत, परीश्रम, अनवरत प्रयत्न एवं दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर हर असम्भव लक्ष्य को सम्भव किया जा सकता है। इस अवसर पर पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक कक्षाओं में क्रमशः जानवी, वेदिका, सोनाली, कृष्णा, नव्या, लावन्या, वेद व हर्षिता प्रथम स्थान पर रहे। वहीं मानवी, अनन्या, आर्या, त्रियांशु, भूमि, प्रनिका, बबली, नायरा ने द्वितीय स्थान व अयांशी, तन्मय, अंशिका, आदित्य, नितिन, आशी, वंश, रिषभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में आाराध्या, ईशान, युग, आशी, हर्षवर्धन, अथर्व व पारूल ने प्रथम स्थान तथा सुहानी, मोहित, निराली, पावनी, युविका, राशी, निधि ने द्वितीय एवं वंशिका, आरव, अनिकेत, यशिता, श्रेयांश, सृष्टि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उप-प्रधानाचार्या शाजिया रफीक खान, परीक्षा कार्डिनेटर हिमांशु वार्ष्णेय, कमल शर्मा, सुनीता राय, काजोल वार्ष्णेय, ललिता पाठक, मौ0 दानिश, अंकित वार्ष्णेय, गिरीश वर्मा, कृष्ण कुमार कौशिक, ई0 ललिता कुलश्रेष्ठ, निधि अरोरा, निधि शर्मा, रिया जैन, सरिका गुप्ता, गीता गौतम, राधा सारस्वत, मानसी वर्मा, बबिता भारद्वाज, प्राची शर्मा, प्रियंका वार्ष्णेय, सारिका सोनी, प्रियंका जैन, मुस्कान शर्मा, ज्योति शर्मा, अल्पना राठी, सोनिया कुमारी, सत्यवती, राजेन्द्र प्रसाद, श्याम सिंह, पुनीत वार्ष्णेय, पुनीत कुमार गुप्ता आदि का सहयोग रहा। अन्त में संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

INPUT – BUERO REPORT 

यह भी देखें :