Visitors have accessed this post 22 times.
हाथरस : कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला तंदुला निवासी एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 48 वर्षीय विनोद पुत्र सुरेश चंद के रूप में हुई है। घटना मथुरा रोड स्थित बौहरे वाली देवी मंदिर के सामने पूर्वोत्तर रेलवे ट्रैक पर हुई। जानकारी के अनुसार, विनोद पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे और अचानक घर से लापता हो गए थे। कुछ समय बाद उनकी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थोड़ी देर में शव की पहचान विनोद के रूप में हो गई, जिसके बाद परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। विनोद अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :