Visitors have accessed this post 436 times.

हाथरस : दून पब्लिक स्कूल, हाथरस में आज विशेष प्रातःकालीन सभा का आयोजन कर “प्रधानाचार्य दिवस”, “मातृ दिवस” एवं “मजदूर दिवस” को भावपूर्ण ढंग से मनाया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जे.के. अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ, जिसका उद्देश्य छात्रों में कृतज्ञता, प्रेम एवं सम्मान की भावना का विकास करना था। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी को भावविभोर कर दिया। छात्र आलोक शर्मा, छात्रा अनवी शर्मा, यशिका राणा, श्रेया अग्रवाल, अवनी सिंह, आस्था गुप्ता, धर्लीन और किंशुक ने कविता, भाषण, छात्र प्रतिज्ञा और समूह गान के माध्यम से अपने विचार प्रभावी रूप में प्रस्तुत किए। विद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों एवं शिक्षकों ने प्रधानाचार्य श्री अग्रवाल को शुभकामना संदेशों से युक्त सुंदर कार्ड भेंट किए, जो उनके प्रति आदर भाव का प्रतीक रहे। कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति के रूप में शिक्षिका भावना शर्मा ने “तेरी उंगली पकड़ के चला, मां मेरी मां मैं तेरा लाडला” जैसे मधुर गीत के माध्यम से “मां” शब्द की महिमा को सुंदर ढंग से उजागर किया। विद्यालय में कार्यरत दीदी और भैयाओं को भी इस अवसर पर विशेष सम्मान दिया गया। प्रधानाचार्य द्वारा उन्हें उपहार भेंट किए गए, जिससे उनके अथक परिश्रम के प्रति विद्यालय की कृतज्ञता प्रकट हुई। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानाचार्य श्री जे.के. अग्रवाल ने कहा, “माताएं समाज और परिवार की आधारशिला होती हैं। मातृ दिवस उनके निस्वार्थ प्रेम और समर्पण का प्रतीक है। इसी प्रकार, श्रमिक वर्ग समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, अतः उनके योगदान का सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है।” कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य द्वारा सभी को “मातृ दिवस” और “मजदूर दिवस” की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए किया गया।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :