Visitors have accessed this post 156 times.
हाथरस। आगरा रोड स्थित श्री राधा कृष्ण कृपा भवन में आज ब्रज कला केंद्र के तत्वावधान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले जी की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी जयशंकर पाराशर ने की, जबकि संचालन पंडित अविनाश चंद पचौरी द्वारा किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा दोनों महान विभूतियों के चित्रों पर माल्यार्पण कर नमन के साथ हुई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी भारतवासी सौभाग्यशाली हैं कि ऐसे वीर और देशभक्त महापुरुषों की भूमि पर जन्मे हैं। इस अवसर पर वाणी पुत्रों ने काव्य-पाठ के माध्यम से मां शारदा को नमन करते हुए दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी। कवि रोशन लाल वर्मा ने अपनी रचना “रश्मि रथ लेकर के आई भोर की सुप्रभा…” के माध्यम से भावभीनी अभिव्यक्ति दी। कवि बाबा देवी सिंह निडर ने मुगल काल और ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष को याद करते हुए ओजस्वी काव्य पाठ किया। गायक एवं कवि दीपक रफी ने “दरबदर जंगल भटक कर किए दूर संताप…” कहकर महाराणा प्रताप को नमन किया। वहीं कवि प्रभु दयाल दीक्षित ‘प्रभु’ ने गोपाल कृष्ण गोखले के योगदान को रेखांकित करते हुए “राष्ट्रभक्त बनकर जगत में अमर हो गए आप…” पंक्तियों के माध्यम से भावांजलि दी। इस अवसर पर नारायण प्रसाद पिप्पल, चमनेस राजपूत सहित अन्य वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में दोनों महापुरुषों के जीवन मूल्यों को आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम में पूर्व प्रबंधक राकेश अग्रवाल, हरिशंकर वर्मा, राजकुमार पचौरी, देवेंद्र शर्मा पुपू भोरे, कपिल नरूला, संतोष उपाध्याय, चंदन सिंह, ठाकुर आकाश सिंह, विष्णु कुमार, विनोद शर्मा शशि गुरु, पन्नालाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।