Visitors have accessed this post 130 times.
सिकंदराराऊ : अगसोली चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में महान सम्राट, क्षत्रिय कुल भूषण पृथ्वीराज चौहान के प्रधान सेनापति, शौर्य और स्वाभिमान के प्रतीक महाराज धीर सिंह पुण्डीर की जयंती पर उन्हें नमन किया गया तथा वक्ताओं ने उनके प्रेरक जीवन पर अपने विचार रखे । विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि धीरता, पराक्रम और निष्ठा के प्रतीक धीर सिंह पुंडीर का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है, उनका त्याग, नेतृत्व और समाज के प्रति समर्पण सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा । धीर सिंह पुंडीर हरिद्वार के शासक चंद्र पुंडीर के ज्येष्ठ पुत्र थे, उनके अद्भुत पराक्रम और बहादुरी को देखते हुए सम्राट पृथ्वीराज चौहान द्वारा उन्हें सेनापति नियुक्त किया गया था । उन्होंने 11वीं शताब्दी के दौरान भारत के खिलाफ मोहम्मद ग़ोरी के नेतृत्व में तुर्कों द्वारा किये गए आक्रमणों का मुंहतोड़ जवाब दिया । इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी, अवनीत सिंह टिल्लू, धर्मेंद्र पाल सिंह (ब्लॉक प्रमुख हसायन), राहुल सिंह (ब्लॉक प्रमुख अकराबाद), पंकज गुप्ता, नितिन पुंढीर, सुरेंद्र सिंह पुंढीर, राजीव पुंढीर, विक्रम सिंह, आशीष सिंह, शिवम सिंह, जितेंद्र राजपूत, शक्ति सिंह अकराबाद, मोनू ठाकुर जलेसर, धर्मेंद्र टाइगर, अभय सिंह, विशाल राज चौहान, कर्दम सिंह, रानू चौहान, जयपाल सिंह चौहान, सतेंद्र सिंह पुंढीर, वीरेश पुंढीर आदि उपस्थिति रहे ।
INPUT- VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :









