Visitors have accessed this post 1234 times.
सिकंदराराऊ : भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025′ अभियान के अंतर्गत ‘एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण कर तहसील परिसर में शुभारम्भ मुख्य अतिथि एआईजी स्टाम्प श्रीकृष्ण कुमार यादव ने किया । मुख्य अतिथि एआईजी स्टाम्प श्रीकृष्ण कुमार यादव ने कहा कि पर्यावरण के लिए योगदान नही, बल्कि धरती माँ के प्रति आभार प्रकट करने का पावन तरीका है। यह अभियान केवल एक पर्यावरणीय प्रयास नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक, नैतिक आंदोलन है। माँ के प्रेम और प्रकृति की ममता को जोड़ने वाला ‘जन आंदोलन’ है। वृक्षारोपण में महेश यादव संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष, हरपाल सिह यादव राष्ट्रीय उपाध्रक्ष, रवि श्रीवास्तव सब रजिस्ट्रार तहसील सि.राऊ, रिंकू यादव, श्रीनिवास मुनीम जी, देवा बघेल, आनंद वर्मा मण्डल उपाध्यक्ष, संजीव यादव, सुरेश सैनी, मोहम्मद सदर खान शेरवानी, धनीराम कातिव, रबीबाबू, धर्मेन्द्र जाटव, शिवकुमार जैन, अमित ठाकुर, प्रवीण बघेल, राकेश यादव, राजकुमार सुशील, पारुल सैनी, सुधीर जादौन, मनोज सविता, नबाब अहमद कुरैशी व अरविंद शर्मा आदि मौजूद थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :










