Visitors have accessed this post 190 times.

हसायन : सहायक चकबंदी अधिकारी द्वारा प्रस्तावित चलो के संबंध में चकदारों से राय ( रुखबंदी) ली गई। आपको बतादे कि विकास खंड हसायन की ग्राम पंचायत इटर्नी के राजस्व ग्राम बदनपुर में चकबंदी का कार्य प्रगति पर चल चल रहा है। इसी क्रम में आज ग्राम बदनपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में सहायक चकबंदी अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा प्रस्तावित चको के संबंध में चकदारों से राय ( रुखबंदी ) ली गई। किसानों की राय से चक बनाने का कार्य किया गया। सहायक चकबंदी अधिकारी मनोज कुमार, चकबंदी करता जगदीश कुमार, , चकबंदी लेखपाल किशोर कुमार, ग्राम प्रधान मूल चंद सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

INPUT – YATENDRA PRATAP
यह भी देखें :