Visitors have accessed this post 106 times.

हाथरस : निर्वाध एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति देने हेतु 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र ओढपुरा से निर्गत वी०सी०एम० फीडर पर RDSS के अन्तर्गत जर्जर केबिल को बदलने का कार्य किया जायेगा, जिसके लिए दिनांक 09.07.2025 को प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01 बजे तक खाती खाना, सर्कुलर रोड, चमन गली, तबेला गली, हुनमान गली, बिछाआ गली. चूडी वाली गली आदि स्थानो की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। समस्त सम्मानित उपभोक्ताओ को यह जानकारी TV30 INDIA के माध्यम से
अधिशासी अभियन्ता ने दी ।