
Visitors have accessed this post 108 times.
हाथरस । 10 जुलाई 2025 – पावन गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हाथरस सदर विधायक श्रीमती अंजुला सिंह माहौर एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री गौरव आर्य ने बृज देहरी स्थित नई धर्मशाला में आयोजित श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव में भाग लिया। इस दौरान वे टलीवाल धर्मशाला में श्री सीपू जी महाराज, महाजन धर्मशाला में श्री सुरेंद्रनाथ चतुर्वेदी जी एवं श्री वल्लभाचार्य जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने पहुँचे।
महोत्सव में शामिल होकर जनप्रतिनिधियों ने गुरु परंपरा के महत्व को रेखांकित करते हुए श्रद्धा एवं सम्मान प्रकट किया। उनके साथ नगर अध्यक्ष श्री मूलचंद वार्ष्णेय, भाजपा नेता श्री अमित भौतिका, श्री अंकित गॉड सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी गुरुओं के चरणों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर धार्मिक वातावरण एवं भक्ति भावना से ओतप्रोत माहौल देखने को मिला। श्रद्धालुजनों ने गुरु की महिमा का गुणगान करते हुए पारंपरिक विधियों से पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम का उद्देश्य गुरु-शिष्य परंपरा की गौरवशाली विरासत को सहेजना और नई पीढ़ी तक उसका संदेश पहुंचाना रहा।