Visitors have accessed this post 119 times.
हाथरस : मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हाथरस द्वारा विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का शुभारंभ 9 जुलाई 2025 को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मधुगढ़ी पर किया गया। इस अवसर पर 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई। यह अभियान 9 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक जनपद भर में संचालित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जुलाई माह के सभी नियमित टीकाकरण वीएचएनडी सत्रों पर टीकाकरण के साथ-साथ 9 माह से 5 वर्ष तक के कुल 1,91,824 बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एम.आई. आलम, मधुगढ़ी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वाति गुप्ता, वीसीसीएम श्री दिनेश सिंह, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर श्री पुष्पेन्द्र वीर सिंह, फार्मासिस्ट श्री पवन कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने जनपदवासियों से अपील की कि वे अपने 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण वीएचएनडी सत्रों पर विटामिन ए की खुराक अवश्य पिलाएं।
विटामिन ए बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, रतौंधी रोग को समाप्त करता है तथा कुपोषण को दूर करने में सहायक है। यह खुराक सभी वीएचएनडी सत्रों पर एएनएम बहनों द्वारा नि:शुल्क दी जाएगी।