Visitors have accessed this post 781 times.
हाथरस : व्यक्ति के मानव अधिकारों के संरक्षण और संवर्धन का कार्य कर रही एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स संस्था अज्ञात शवों के धार्मिक रीति-रिवाज से दाह संस्कार का कार्य कर रही है
तीन अज्ञात शवों को एडीएचआर की देखरेख और समाजसेवी सुनीत आर्य के नेतृत्व में दाहसंस्कार किया गया जिनके दाहसंस्कार की व्यवस्था मे दो शवों का एनएसएस अध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं एक शव का अभिषेक अग्रवाल व महेश चंद्र अग्रवाल का पूर्णरूपेण सहयोग रहा ।
एक साथ तीन अज्ञात शवो किया अंतिम संस्कार
दिनांक 6 जुलाई को हाथरस जंक्शन कोतवाली के अंतर्गत मैडू के निकट नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस बहता हुआ मिला जो पूरी तरह से गल गया था और उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष थी मृतक काले रंग की पैंट पहने हुए था
दूसरा शव दिनांक 6 जुलाई को मुरसान कोतवाली के अंतर्गत करबन नदी में एक महिला का शव बरामद हुआ शव को जानवर भी खा गए थे मृतक महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष थी
तीसरा शव दिनांक 5 जुलाई को थाना हसायन के अंतर्गत रति के नगला के निकट रेल लाइन पर एक कटा हुआ शव पुलिस को मिला मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष थी मृतक पीले रंग की शर्ट पहने हुए था
पुलिस द्वारा तीनों शवों को शिनाख्त के लिए 72 घंटे रखा शवों की शिनाख्त न होने के कारण तीनों शवो को थाना पुलिस द्वारा लावारिस घोषित कर पोस्टमार्टम कराया गया उसके उपरांत पुलिस द्वारा समाजसेवी सुनीत आर्य व प्रवीन वार्ष्णेय से शव के अंतिम संस्कार के लिए अनुरोध किया गया समाजसेवियों द्वारा उपरोक्त तीनों शवों का हिंदू रीति रिवाज दाहसंस्कार किया
अंतिम संस्कार में प्रवीन वार्ष्णेय राष्ट्रीय महासचिव एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स समाजसेवी सुनीत आर्या,एनएसएस अध्यक्ष सुनील अग्रवाल,आयोग दीपक ,बंटी भाई कपड़े वाले,साथ में तरुण राघव,रोमी ठाकुर,नीरज गोयल, कनज सारस्वत,दीपांशु वार्ष्णेय, सत्येंद्र मोहन राही, गौरव अग्रवाल,सीए प्रतीक अग्रवाल, अंकित कुमार, विशाल सोनी, कांस्टेबल 548 हरेंद्र सिंह,होमगार्ड 513 जयप्रकाश, कांस्टेबल 364 बिट्टू यादव, पीआरडी रीना कुमारी,कांस्टेबल 470 असलम,होमगार्ड सुनहरी लाल आदि मौजूद रहे ।