Visitors have accessed this post 630 times.

हाथरस : दिनांक 27 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक श्री दाऊजी महाराज मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले प्राचीन मेला श्री रेवती मैया के सफल आयोजन और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से श्री रेवती मैया मेला समिति द्वारा आज पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर एडवोकेट अतुल आंधीवाल (पूर्व अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन) एवं बाँके बिहारी (अपना वाले) भी उपस्थित रहे। मेले की व्यवस्थाओं, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, और सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई।
पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी की ओर से आश्वस्त किया गया कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा और मेला क्षेत्र को सुव्यवस्थित एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
यह प्राचीन मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी जीवंत करता है।