Visitors have accessed this post 696 times.

हाथरस | दिनांक: 16 जुलाई 2025
भारत सरकार एवं सीबीएसई द्वारा प्रारंभ की गई पर्यावरणीय एवं भावनात्मक पहल “एक पेड़ माँ के नाम” के अंतर्गत, विनायक इंटरनेशनल स्कूल, हाथरस में दिनांक 16 जुलाई 2025 को एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों के मन में माँ और प्रकृति के प्रति प्रेम, सम्मान और कृतज्ञता की भावना को जागृत करना था। विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों ने इसमें सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी छात्रों ने अपने साथ पौधे लाकर विद्यालय परिसर में उन्हें रोपित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत एक विशेष प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें छात्रों को पर्यावरण संरक्षण, वृक्षों के महत्व, और माँ के प्रति श्रद्धा के विषय पर जागरूक किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री के.के. चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा –
“जिस प्रकार हम अपनी माँ की देखभाल करते हैं, उसी प्रकार हमें इन पौधों को भी स्नेहपूर्वक पालना चाहिए।”
इस अभियान ने यह सशक्त संदेश दिया कि जब एक पौधा एक माँ के नाम लगाया जाता है, तो वह केवल वृक्ष नहीं, एक भावनात्मक बंधन बन जाता है।
अंत में सभी छात्रों, शिक्षकों एवं स्टाफ ने यह संकल्प लिया कि वे इस पहल को केवल एक कार्यक्रम तक सीमित नहीं रखेंगे, बल्कि अपने जीवन का हिस्सा बनाएंगे।
आइए, हम सभी मिलकर इस अभियान में सहभागिता निभाएं और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर पर्यावरण का निर्माण करें।