Visitors have accessed this post 84 times.

हाथरस : 6 अगस्त 2025  शासन के आदेश और जिलाधिकारी  के निर्देशों के अनुपालन में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में मिलावटी मिठाइयों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त (खाद्य) रणवीर सिंह के नेतृत्व में तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सासनी तहसील के कोतवाली चौराहा क्षेत्र में स्थित कई मिठाई की दुकानों पर छापा मारा।इस कार्रवाई के दौरान विजय स्वीट हाउस, न्यू विजय स्वीट्स, कुशवाहा स्वीट्स, निक्की स्वीट्स और रामजी स्वीट्स से घेवर के नमूने जांच हेतु एकत्र किए गए। इसके अतिरिक्त हाथरस स्वीट्स से बर्फी का नमूना भी परीक्षण के लिए लिया गया।सहायक आयुक्त रणवीर सिंह ने बताया कि यह छापामार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। लिए गए सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।कार्रवाई के दौरान खाद्य सचल दल में यदुवीर सिंह, पारुल सिंह, डॉ. विकास कुमार, करतार सिंह, सुरेंद्र कुमार गोंड और ओमकार कुशवाहा भी उपस्थित रहे।खाद्य सुरक्षा विभाग की इस मुहिम का उद्देश्य श्रावण माह और आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए मिलावटी मिठाइयों की बिक्री पर रोक लगाना है, जिससे आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

INPUT – BUREAU REPORT