Visitors have accessed this post 86 times.

हाथरस : शासन के आदेश और जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में, आगामी स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत सहायक आयुक्त खाद्य-2 रणधीर सिंह एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व और निर्देशन में आगरा रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट पर छापामार कार्रवाई की गई।
मौके से मखाना,सूजी,खजूर,सोया ग्रेन्यूल,साबूदाना,शुगर कैंडी,सोन पापड़ी शहद,सेंधा नमक,कंडेंस मिल्क टॉफी,मूंगफली दाना आदि खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु लिए गये।
इसके अलावा, सलेमपुर स्थित अल्फा मिल्क फूड प्राइवेट लिमिटेड से फॉर्मर फ्रेश घी एवं एसएमपी तथा महान मिल्क फूड्स लिमिटेड से दो दूध एवं घी के नमूने भी जांच हेतु लिए गए।
सहायक आयुक्त खाद्य रणधीर सिंह ने बताया कि सभी नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं, और अग्रिम कार्रवाई रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद की जाएगी। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी
खाद्य सचल टीम में यदुवीर सिंह, पारुल सिंह, सुरेंद्र कुमार गोंड, ओमकार कुशवाहा, करतार सिंह एवं डॉ. विकास कुमार उपस्थित रहे।

INPUT – BUREAU REPORT