Visitors have accessed this post 62 times.

हाथरस : 15 अगस्त 2027 को भाजपा जिला कार्यालय हाथरस में आजादी का 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसे भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने संपन्न कराया। इस अवसर पर सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि और विधायक अंजुला सिंह माहौर विशेष रूप से उपस्थित रहीं। ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित जनसमूह में मिष्ठान वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने कहा कि “आज के दिन ही भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। यह दिन उन राष्ट्र सपूतों के बलिदान को याद करने का है, जिन्होंने देश को स्वतंत्र कराने के लिए अपार कष्ट सहन किए और अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।”
विधायक अंजुला सिंह माहौर ने अपने संबोधन में कहा कि “वर्तमान समय की युवा पीढ़ी आजादी के संघर्ष और लोकतंत्र के महत्व को पूरी तरह नहीं जानती। कई विचारधाराओं में बंटी हुई यह पीढ़ी गुमराही के चौराहे पर खड़ी है। ऐसे समय में युवाओं को देश के इतिहास और वर्तमान से जोड़ना आवश्यक है, यही कारण है कि पूरे देश में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है।”
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि “आज हम स्वतंत्र वातावरण में सांस ले रहे हैं, यह उन सभी शहीदों की वजह से संभव हुआ है, जिन्होंने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दी। स्वाधीनता दिवस पर लहराता तिरंगा चाहे लाल किले पर हो, राज्यों की राजधानियों में या हमारे आस-पास—हमारे हृदय को उत्साह से भर देता है। यह उत्सव 140 करोड़ से अधिक देशवासियों के साथ अपने इस महान देश का हिस्सा होने की खुशी व्यक्त करता है। जिस तरह हम अपने परिवार के साथ विभिन्न त्यौहार मनाते हैं, उसी प्रकार स्वतंत्रता दिवस पूरे देशवासियों के साथ मनाया जाता है। यह दिन हमें उन दिनों की याद दिलाता है, जब हमारा देश विदेशी शासन के अधीन था और देशभक्तों ने राष्ट्र-भक्ति और वीरता के साथ अनेक बलिदान दिए। मैं उनकी पावन स्मृति को नमन करती हूं।”
कार्यक्रम में हरिशंकर राना, रूपेश उपाध्याय, रामवीर सिंह भैयाजी, रामकुमार माहेश्वरी, संदीप जादौन, हरीश सेंगर, राजेश सिंह गुड्डू, सुनीता वर्मा, अनुराग अग्निहोत्री, भूपेंद्र कौशिक, भीकम सिंह चौहान, सतेन्द्र सिंह, कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, वीरेन्द्र सिंह कप्तान, शालिनी पाठक, स्मृति पाठक, सोनिया नारंग, गिरीश सेंगर, दिलीप मित्तल, चरन सिंह सागर, भोला सिंह रावत, विपुल लुहारिया, डम्वेश चक, अरुण उपाध्याय, सतीश माहौर, गोपाल चौहान, प्रिया मित्तल, बाला शर्मा, राजकुमार जैन, प्रदीप सिंह, अनिल जादौन, नवनीत गौतम, आयुष अग्रवाल, नितिन गौतम, अर्जुन वाल्मीकि, रितु गौतम, राजू राज एडवोकेट, मुनेंद्र पाल धनगर, राजेश कुशवाहा, महेंद्र निगम, जितेंद्र कुमार सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

INPUT – BUREAU REPORT