Visitors have accessed this post 28 times.
हाथरस। जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस पहल ने शुक्रवार को जायंट्स सेवा सप्ताह का आगाज़ करते हुए आगरा रोड स्थित वृद्ध आश्रम में सेवा कार्य किया। इस अवसर पर वृद्धजनों की सेवा को सर्वोपरि मानते हुए उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता दिवाकर रही, जबकि फेडरेशन ऑफिसर सोनल अग्रवाल का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ। आश्रम में रह रहे 75 वृद्धजनों को ऊनी कंबल, टोपे, मोजे, तौलिए, कपड़े के थैले, 400 ग्राम नमकीन पैकेट, बिस्किट, चिप्स, पानी की बोतलें, समोसे, इमरती व फल वितरित किए गए।
इसके अलावा उनकी आगामी जरूरतों के लिए 10 किलो आटा, 10 किलो अरहर दाल, 50 किलो आलू, 10 किलो लौकी, 10 किलो काशीफल, साबुन, नींबू पानी की बोतलें व क्रीम जैसी सामग्री भी भेंट की गई।
ग्रुप की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि जायंट्स ग्रुप हमेशा से गरीब व असहाय लोगों की सेवा के लिए समर्पित रहा है और आगे भी जरूरत पड़ने पर हर संभव सहयोग करेगा।
मुख्य अतिथि श्वेता दिवाकर ने सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणादायी हैं। उन्होंने संदेश दिया कि वृद्ध आश्रम की आवश्यकता ही न पड़े, लोग अपने घरों में ही बुजुर्गों को सम्मानपूर्वक रखें।
इस मौके पर ग्रुप द्वारा आश्रम संचालक नीतू मिश्रा, भंडार प्रभारी कमल सिंह, लेखाकार मुकेश कुमार व अन्य सहयोगियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वंदना अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, श्वेता गोयल, नीति बर्मन, दीक्षा वार्ष्णेय, मनीषा अग्रवाल, रेखा बंसल, गीता अग्रवाल, ज्योति बंसल, लीना अग्रवाल, सीमा गोयल, निशा अग्रवाल आदि का विशेष योगदान रहा।