Visitors have accessed this post 148 times.
सिकन्दराराऊ : शुक्रवार को पुरानी तहसील रोड स्थित जामा मस्जिद से नमाज के बाद जुलूस ए मोहम्मदी हर्षोल्लास के साथ धार्मिक नारेबाजी के मध्य धूमधाम के साथ निकाला गया। इस मौके पर एक दर्जन आकर्षक झांकियां, घोड़े पर सवार अरबी दूल्हे, भारी संख्या में डीजे सहित अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मुशीर कुरैशी द्वारा पुष्प वर्षा कर जुलूस में चल रहे मुस्लिम समाज के लोगों का जोरदार स्वागत किया। वहीं एसडीएम, सीओ तथा कोतवाली प्रभारी का भी अच्छी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पगड़ी बांध कर तथा फूल माला पहनाकर सम्मान किया। नगर पालिका पूर्व चेयरमैन पति इकराम कुरैशी ने नगर पालिका के सामने जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
शुक्रवार दोपहर में जामा मस्जिद से पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर बड़ी धूमधाम के साथ जुलूस ए मौहम्मदी निकाला गया। जुलूस ए मौहम्मदी जामा मस्जिद से चलकर पुरानी तह सौल रोड, राठी चौराहा, बड़ा बाजार, नयागंज, जीटी रोड, पुरानी सब्जी मंडी, नौरंगाबाद, पुराने डाकखाने, गौसगंज, एमआई इंटर कॉलेज, नौखेल, शहाबुद्दीन गंज,बारह सैनी, मटकोटा, होता हुआ अंसारी स्कूल पर आकर सम्पन्न हुआ।
सीरत कमेटी के सदर अध्यक्ष जाहिद कुरैशी व सदस्यों ने पूर्व एमएलसी राकेश सिंह राना, पूर्व सपा प्रत्याशी ललित बघेल और सपा नेता राकेश बघेल का जोरदार स्वागत किया। भारी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुनून से मोहम्मदी शांतिपूर्व तरीके से समाप्त हुआ l
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम संजय सिंह,सीओ जे एस अस्थाना , कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर ललित शर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस व पीएसी मौजूद थी।
जुलूस में प्रमुख रूप से इकराम कुरैशी, नावेद अहमद खान, मुजम्मिल कुरैशी, खालिद कुरैशी, जफर अली फारुकी,जहीर अख्तर कुरैशी, मेहराज कुरैशी, बारिश कुरैशी, हबीब कुरेशी, नवाब कुरैशी, इकबाल कुरैशी, सैफ चौधरी, दीनापहलवान, अखलाक भारती, फरदीन कुरैशी, शादाब कुरैशी, आमिर कुरैशी, सत्तार कुरैशी, शमी अख्तर कुरैशी, फईम अंसारी, नवेद अल्ला नूर, इमरान मलिक, तार बाबू, रफन चौधरी, आबिद कुरैशी, राजू कुरैशी, बबलू अंसारी, विजय प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI


 
            
 
		







