Visitors have accessed this post 27 times.
हसायन : टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार दिनांक 12/09/2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन पर क्षय रोगियों को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पोषण पोटली वितरित की गई। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन पर शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.अंकुश सिंह व अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 50 क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरण की गई।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.अंकुश सिंह ने टीबी के लक्षणों के बारे में जागरुक करते हुए कहा की दो हफ्ते से अधिक खांसी, बुखार आना,वजन में कमी, छाती में दर्द,बलगम में खून आना आदि टीबी के मुख्य लक्षण है।उन्होंने कहा कि टीबी के मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करानी चाहिए।सरकारी अस्पतालों में टीबी संबंधी सभी प्रकार की जांच तथा दवाएं पूर्ण रूप से निशुल्क उपलब्ध है। साथ ही सभी टीवी मरीजों को डीबीटी के माध्यम से ₹1000 प्रतिमाह की सहायता राशि भी प्रदान की जाती है।
कार्यक्रम में डॉ.एके सिंह डॉ.रुपेश कुमार डॉ.शबनम हनीफ,श्री वीरेंद्र सिंह व श्री विजय शर्मा फार्मासिस्ट,श्रीमती रेखा चाहर स्टाफ नर्स,श्रीमती डिंपल फैमिली प्लानिंग काउंसलर,श्री मनोज कुमार ब्लॉक अकाउंट मैनेजर,श्री राहुल शर्मा डाटा एंट्री ऑपरेटर,श्री सतीश सहगल एसटीएस टीबी यूनिट,श्री पवन कुमार एक्स-रे टेक्निशियन,श्री अमित कुमार व श्री विनय प्रकाश ऑप्टोमेट्रिस्ट,श्री पवन कुमार वार्ड बॉय आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डॉ.एके सिंह डॉ.रुपेश कुमार डॉ.शबनम हनीफ,श्री वीरेंद्र सिंह व श्री विजय शर्मा फार्मासिस्ट,श्रीमती रेखा चाहर स्टाफ नर्स,श्रीमती डिंपल फैमिली प्लानिंग काउंसलर,श्री मनोज कुमार ब्लॉक अकाउंट मैनेजर,श्री राहुल शर्मा डाटा एंट्री ऑपरेटर,श्री सतीश सहगल एसटीएस टीबी यूनिट,श्री पवन कुमार एक्स-रे टेक्निशियन,श्री अमित कुमार व श्री विनय प्रकाश ऑप्टोमेट्रिस्ट,श्री पवन कुमार वार्ड बॉय आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
INPUT – YATENDRA PRATAP

