Visitors have accessed this post 217 times.

सिकंदराराऊ के अकराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपी फ्लाईओवर पर एक कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जा रहे एक कैंटर से जा टकराई जिससे कैंटर और कार में आग लग गई और कैंटर चालक समेत पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति को स्थानीय युवक द्वारा कार से बाहर निकाल कर बचा लिया गया। हादसे में नगर के चार युवकों की जिंदा जलने से मौत की खबर से पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई । बड़ी संख्या में नगर के व्यापारी एवं मृतकों के परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
मंगलवार की सुबह 6:00 बजे करीब एक कार सिकंद्राराऊ की ओर से अलीगढ़ जा रही थी जैसे ही कार अकराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गोपी के पास फ्लाईओवर पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में अलीगढ़ की ओर से आ रहे एक कैंटर से जा टकराई। दोनों वाहनों की भिड़ंत से भीषण आग लग गई और देखते ही देखते दोनों वाहन धूं धूं कर जलने लगे। वहां से गुजर रहे एक स्थानीय युवक ने कार सवार एक व्यक्ति को बचा लिया जो गंभीर रूप से झुलस गया । जबकि कार सवार अतुल पुत्र देवेंद्र यादव निवासी भूतेश्वर कॉलोनी थाना सिकंद्राराऊ जनपद हाथरस उम्र करीब 19 वर्ष , देव पुत्र संजय शर्मा निवासी बजरिया मोहल्ला थाना सिकंद्राराऊ जनपद हाथरस उम्र करीब 22 वर्ष, हर्षित पुत्र अखिलेश माहेश्वरी निवासी कासगंज रोड थाना सिकंदराराऊ जनपद हाथरस उम्र करीब 19 वर्ष, मयंक उर्फ मोनू पुत्र कुशल पाल निवासी सिंधौली थाना हसायन जनपद हाथरस हाल पता ब्राह्मणपुरी तहसील रोड सिकंदराराऊ जनपद हाथरस उम्र करीब 22 वर्ष एवं केंटर चालक राजेश पुत्र सुनहरी निवासी कुंवरपुर थाना निधौली कला जनपद एटा उम्र क़रीब 35 वर्ष
जिंदा जल गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी एवं दमकल मौके पर पहुंच गई। दमकल द्वारा आग पर काबू पाया गया।
जैसे ही घटना की जानकारी नगर के लोगों को लगी तो पूरे शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया हर कोई इतने बड़े हादसे को लेकर दुखी दिखाई दिया। मृतकों के घरों पर मातम छा गया। परिजन तुरंत अलीगढ़ के लिए दौड़ पड़े। पोस्टमार्टम के बाद सभी मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान हर कोई गमगीन नजर आया।

INPUT – VINAY CHATURVEDI