Visitors have accessed this post 195 times.
सिकंदराराऊ : व्यापारियों के समक्ष दुकानों पर विधायक बीरेंद्र सिंह राणा ने सम्पर्क किया और घटी जीएसटी मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार के नारे के साथ स्टिकर चिपकाये।पंकज गुप्ता जिलाकोषाध्यक्ष ने कहा की की GST की नई दरों का मतलब है- हर घर के लिए अधिक से अधिक बचत, साथ ही व्यापार और कारोबार के लिए बड़ी राहत।स्टीकर अभियान की अध्यक्षता मुकुल कुमार गुप्ता मंडल अध्यक्ष भाजपा ने की। अभियान में मीरा माहेश्वरी, दाऊदयाल वार्ष्णेय, प्रवीण वार्ष्णेय, गिरीशमोहन गुप्ता, कमलेश शर्मा, संतोष पौरुष, किशनवीर सिंह यादव, अमर सभासद, सूरज वार्ष्णेय, नीलम माहेश्वरी, वेभव वार्ष्णेय, अभितेश राजाजी, अमर डरगढ़, विनय माहेश्वरी, देवेंद्र सविता, प्रिन्स ठाकुर, निर्मल दास, दीपेश बाल्मीकि आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI











