Visitors have accessed this post 441 times.

हाथरस : दून पब्लिक स्कूल, हाथरस की विशेष प्रातःकालीन सभा के अवसर पर आयोजित “नवरात्रि महोत्सव” शक्ति, भक्ति और आनंद का अद्भुत संगम बनकर सभी के हृदय को स्पर्श कर गयी। नौ दिनों तक चलने वाले देवी पूजन की इस मंगलमय बेला में विद्यालय का प्रत्येक कोना माँ दुर्गा की अलौकिक आभा से अनुप्राणित दिखाई दे रहा था।
सभा का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य जे०के० अग्रवाल एवं फाउंडेशन कोऑर्डिनेटर नम्रता अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मंगलमय गणेश वंदना से हुआ।
सभा में नवदुर्गा (शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री)के स्वरूप में उपस्थित कन्याओं का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर पूजन किया गया।
नवरात्रि के महत्वपूर्ण अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने अपनी धर्मपत्नी के साथ स्वयं नवरात्रि व्रत रखकर अपने विद्यार्थियों के समक्ष इसका महत्व एवं उदाहरण प्रस्तुत किया है।
इस अवसर पर उन कन्याओं को फल, मिठाई एवं उपहार वितरित कर और उनके पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
सभा में नवदुर्गा माता के भक्तिमय नारों ने वातावरण को पावन और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया, जिससे विद्यालय का वातावरण गूंजायमान हो उठा।
तत्पश्चात नन्हीं-मुन्नी बालिकाओं द्वारा भजन एवं उनकी एकल तथा सामूहिक भावाभिव्यक्तियों ने पूरे परिसर को दिव्यता और आध्यात्मिकता से आलोकित कर दिया। नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों की मासूम अभिव्यक्तियाँ और अद्भुत तालमेल देखकर उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। विद्यार्थियों में छवि शर्मा, रिधांशी अग्रवाल, सानवी शर्मा, पीहू चतुर्वेदी, श्रेया शर्मा, तीर्था रावत, कनिका, रिद्धिमा सिंह, मन्नत, यतिका उशरा, यशी शर्मा, आरना चौहान, आर्या गुप्ता, दया किशोरी, कनिष्का, त्रिशिका गौतम, हितांशी, तृषा, अदिति शर्मा, अदिति सिंह, पार्शवी, सौम्या, अव्या, अधिश्री सिंह एवं वेदिका नेगी ने प्रस्तुति दी।

छात्राओं ने सजीव अभिनय के माध्यम से माँ दुर्गा के प्रति गहरी भक्ति, प्रेम और आस्था को प्रकट कर सभी के मन को भावविभोर कर दिया।
नवरात्रि के महत्वपूर्ण अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने अपनी धर्मपत्नी के साथ स्वयं नवरात्रि व्रत रखकर अपने विद्यार्थियों के समक्ष इसका महत्व एवं उदाहरण प्रस्तुत किया है।
इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि यह पर्व केवल देवी पूजा का ही नहीं बल्कि आंतरिक शक्ति, साहस, और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। उन्होंने सभी को मां दुर्गा के स्वरूपों को आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय में आज का यह “नवरात्रि महोत्सव” सभी के लिए अविस्मरणीय स्मृति बन गया।
सभा का समापन प्रसाद वितरित कर किया गया।

INPUT – BEAURO REPORT