Visitors have accessed this post 261 times.
सिकंदराराऊ के ग़ल्ला मंडी में व्यापार मंडल सिकंदरा राव का एक प्रतिनिधि मंडल ग़ल्ला मंडी मे बिभिन्न समस्यायों को लेकर ग़ल्ला आढ़ती व्यापरियों से मिला।आढ़तियों ने बताया कि इस समय धान का पीक सीजन चल रहा है और मंडी में धान की बहुतायत आवक आ रही है लेकिन थोड़ी सी ही बारिश में यहाँ पूरी मंडी में पानी भर गया है। किसान के माल खेलने को जगह नहीं है नाली व्यवस्था चौक है जिससे पानी नहीं निकल पा रहा है। डीडीए साहव ने मंडी में तीन शेड बनबाने के लिए कहा था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जगह न मिलने से किसान परेशान है। इसको लेकर आज मंडी मे ग़ल्ला ब्यापरियों ने प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर घनश्याम माहेश्वरी, पिंकी अग्रवाल, गणेश माहेश्वरी, गिर्राज यादव, सतीश गुप्ता, कालू यादव, अशोक गुप्ता, कपिल वार्ष्णेय, सोनू माहेश्वरी, शिव सिंह यादव, मदन यादव, मुकुल गुप्ता, विशाल वार्ष्णेय, दाऊदयाल वार्ष्णेय, गिरीश मोहन गुप्ता, शिवम माहेश्वरी, शुभम माहेश्वरी, देवेंद्र बघेल, मोहित माहेश्वरी, बालमुकुंद माहेश्वरी आदि आढ़ती मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI











