Visitors have accessed this post 42 times.
हसायन के सलेमपुर श्री बलवंत सिंह पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के संस्थापक श्री रोरन सिंह, चेयरमैन श्री नरेंद्र कुमार और निदेशक श्री भारतेन्द्र सिंह सेंगर ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इस दौरान उनके देश की रियासतों के एकीकरण, शिक्षा, मानवता की सेवा और समाज सुधार में किए गए योगदान को याद किया गया। छात्र-छात्राओं को एकता के महत्व के बारे में समझाया गया।विद्यालय में एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने मानव श्रृंखला और मानव आकृति बनाकर एकता का संदेश दिया। नाटक के माध्यम से आधुनिक समय में एकता के महत्व को भी दर्शाया गया।विद्यालय के निदेशक श्री भारतेन्द्र सिंह ने छात्रों को बताया कि सरदार पटेल को “लौह पुरुष” की उपाधि क्यों दी गई।इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री सुभाष सेंगर, उपप्रधानाचार्य श्री महेश बिष्ट, और शिक्षक-शिक्षिकाएं — अंजुल सिंह, शिल्पी सिंह, अशोक कुमार, दुर्गेश पचौरी, शुभम सोनी, डेविड कुमार, प्रतिभा पराशर, शालिनी शर्मा, देवकांत, चंद्रपाल गुप्ता, हरीओम सिंह, मनमोहन सिंह, कृष्ण कुमार, आशीष शर्मा, बबिता माहौर, लता शर्मा, विनीता दत्त, रेखा रानी, संजय सिंह, मनीषा, प्रमोद कुमार, कुसुमलता नूतन, ललित सेंगर, मोनिका सेंगर, शबाना बानो, दुष्यंत सिंह, राज किशोर, राज कुमार, दुष्यंत कुमार, अनूप गुप्ता आदि मौजूद रहे।

INPUT – YATENDRA PRATAP











