Visitors have accessed this post 112 times.
सिकंदराराऊ : बिहार में हुए विधानसभा चुनावों में एनडीए गठबंधन की शानदार और प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने पर उत्साहित होकर सिकंदराराव मंडल के कार्यकर्ताओं ने विधायक बीरेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में विजय उत्सव मनाया। प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई वितरण एबं आतीशवाजी एबं ठोल नगाणो के साथ जश्न मनाया।
विधायक बीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि ये जीत विकास, सुशासन और डबल इंजन के विकास की जीत हे यह जीत जनता के विश्वास, कार्यकर्ताओं की मेहनत और हमारे गठबंधन की विकास-निष्ठ प्रतिबद्धता का परिणाम है।
मंडल अध्यक्ष मुकुल कुमार गुप्ता ने बिहार की जनता का हृदय से आभार और सभी कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई प्रेषित की।
इस अवसर पर पंकज गुप्ता जिलाकोषाध्यक्ष, मीरा माहेश्वरी, किशनवीर यादव, बृजमोहन गुप्ता, सूरज वार्ष्णेय, ओजवीर सिंह राणा, विशालराज चौहान, अनिल जादौन, निर्मलदास, आरती त्रिवेदी, नीलम माहेश्वरी, वैभव गुप्ता, शैलेश राघव, मोनू माहेश्वरी, कमलेश शर्मा,मुन्नी माहेश्वरी, मीना माहेश्वरी, मीना कुशवाहा,कुंज विहारी वर्मा, विक्रम वर्मा, संदीप वाल्मीकि, प्रिन्स ठाकुर, दीपेश बाल्मीकि, एवरन सिंह, मुकेश सभाषद आदि मौजूद थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI











