Visitors have accessed this post 168 times.

हाथरस। प्रेस क्लब ऑफ हाथरस की महत्वपूर्ण बैठक रामलीला ग्राउंड स्थित जिला कार्यालय पर क्लब अध्यक्ष उमाशंकर जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

बैठक में क्लब के आगामी कार्यक्रमों, विस्तार योजनाओं और कार्ययोजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने क्रमवार अपने सुझाव प्रस्तुत किए। पत्रकार हित, समाज हित और संगठन के विस्तार से जुड़े 8 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार के बाद सर्वसम्मति से पारित किया गया। इन प्रस्तावों के सुचारु क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक सदस्य को स्पष्ट जिम्मेदारी सौंपी गई।

अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने संबोधन में कहा कि प्रेस क्लब अपने उद्देश्यों, कर्तव्यों और सामाजिक दायित्वों के प्रति पूर्ण समर्पित है। सभी सदस्यों के एकजुट प्रयासों ने संगठन को नई दिशा और नई मजबूती प्रदान की है। उन्होंने कहा—“पत्रकार समाज का दर्पण होता है, इसलिए प्रेस क्लब ने निर्णय लिया है कि पत्रकार हितों के साथ-साथ समाजहित में भी सक्रिय रूप से कार्य किया जाएगा। हमें विश्वास है कि सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करेंगे।”

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पुष्कर कुमार, जिला उपाध्यक्ष शिवम गुप्ता, महामंत्री राजदीप तोमर, कोषाध्यक्ष ब्रजेश मिश्र, मीडिया प्रभारी आशीष सेंगर, जिला मंत्री राहुल शर्मा, ऑडिटर जिनेन्द्र जैन, सदस्य उमाकांत बॉबी, पुलकित जैन, शैलेंद्र कुमार एवं मोनू सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।