Visitors have accessed this post 37 times.
हाथरस। निर्वाध एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपकेन्द्र 33/11 के.वी. गिजरौली (शहरी) पर बिजनेस प्लान 2024-25 के अंतर्गत अनुरक्षण एवं मरम्मत कार्य किया जाएगा।
विद्युत विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह कार्य दिनांक 14 दिसंबर 2025 (रविवार) को दोपहर 12:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक किया जाएगा।
इस दौरान शहर के कई क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली कटौती से प्रभावित क्षेत्रों में चामड़ गेट, मैडू गेट, नया गंज, सब्जी मंडी, चैकी बाजार, गधा पड़ा, सादाबाद गेट, चूना वाला डंडा, आवास विकास, आगरा रोड, अईयापुर सहित आसपास के इलाके शामिल हैं।
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित समय से पूर्व आवश्यक कार्य निपटा लें तथा विभागीय कार्य में सहयोग प्रदान करें। मरम्मत कार्य पूर्ण होते ही विद्युत आपूर्ति पुनः बहाल कर दी जाएगी।










