{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

Visitors have accessed this post 193 times.

सासनी (हाथरस)। हनुमान पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। सोहरावगेट डिपो मेरठ से आगरा जा रही उत्तर प्रदेश रोडवेज बस और हाथरस की ओर से आ रहे ट्रक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोडवेज बस को चालक प्रदीप कुमार (38 वर्ष), पुत्र जयपाल सिंह, निवासी मैनापुट्टी थाना सरूरपुर जनपद मेरठ चला रहे थे, जबकि बस में परिचालक दिलीप कुमार (28 वर्ष), पुत्र ज्ञानेंद्र, निवासी तियोंजा थाना खागा जनपद फतेहपुर तैनात थे। दुर्घटना प्रातः करीब 7:00 बजे उस समय हुई जब बस ओवरटेक कर रही थी और सामने से आ रहे ट्रक संख्या RJ11GC1507 से आमने-सामने टक्कर हो गई।

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{“transform”:1},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:true,”containsFTESticker”:false}

हादसे के समय रोडवेज बस में कुल 6 यात्री सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस चालक वाहन में फंस गया। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दुर्घटना में चालक और परिचालक दोनों को चोटें आईं, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी सासनी भेजा गया।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना सासनी प्रभारी अवधेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को इलाज के लिए भिजवाया और क्षतिग्रस्त रोडवेज बस को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। फिलहाल स्थिति सामान्य है और पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।